केरल में कांग्रेस की युवा इकाई के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा सरेआम गोहत्या पर मचे सियासी बवाल के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सज्जनसिंह वर्मा ने गोहत्या मामले के दोषियों का मुंह काला कर उन्हें सरेआम 25 जूते मारने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. वर्मा ने ट्वीट किया कि केरल में हुई गोहत्या निंदनीय. दोषी नेता और उसके साथियों को सरेआम 25 जूते मारने और उनका मुंह काला करने वाले को मेरी ओर से एक लाख रुपये का नकद इनाम.
केरल में हुई गोहत्या निंदनीय..
दोषी नेता व उसके साथियों को सरेआम 25 जूते मारने व उनका मुँह काला करने वाले को मेरी ओर से 1 लाख का नगद इनाम…— sajjan singh verma (@sajjanverma) May 30, 2017
उन्होंने कहा कि मैं अपने इस बयान पर अब भी कायम हूं. केरल में सरेआम गोहत्या से देश की कौमी एकता के सामने खतरा पैदा हो गया है. अपने निहित स्वार्थ के लिए ऐसा खतरा पैदा करने वाले व्यक्तियों को कतई बख्शा नहीं जाना चाहिए, भले ही वे किसी भी दल से जुड़े हों.
पूर्व लोकसभा सांसद तब भी चर्चा में आए थे, जब उन्होंने गाय को राष्ट्रीय पशु धन घोषित करने के लिए मध्यप्रदेश में करीब तीन महीने पहले हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की थी. वर्मा ने कहा कि गोरक्षा के लिए चलाए जा रहे इस हस्ताक्षर अभियान को कुछ बीजेपी नेताओं ने भी अपना समर्थन दिया है.