शिलांग : मेघालय के बीजेपी नेता ने केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर बीफ पार्टी के आयोजन की घोषणा की है। अंग्रेजी अखबार दी टेलीग्राफ़ के मुताबिक बीजेपी नेता बाचू चामबुगॉन्ग माराक ने बीफ पार्टी का आयोजित के एलान का उन पर असर पड़ सकता है।
उन्होंने फेसबुक पर एक बैनर पोस्ट किया जिस पर लिखा गारो हिल्स बीजेपी नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने का उत्सव मनाने के लिए बिची-बीफ पार्टी का आयोजन करेगी। गारो भाषा में बिची चावल से बनी बीयर को कहते हैं। ऐसे में उनके इस बयान के बाद विवाद उत्पन्न हो गया है।
उनके इस बयान ने तूल पकड़ लिया है। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में मवेशियों की हत्या के लिए खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी थी। केंद्र सरकार के फैसले पर मद्रास हाई कोर्ट ने चार हफ्ते का स्थगन आदेश दे दिया है।
बाचू के फेसबुक पोस्ट से पहले भाजपा के मेघालय प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन एस कोहली ने मवेशियों से जुड़े नए कानून पर एक सम्मेलन को संबोधित किया। । बाचू ने कहा कि अगर पार्टी बीफ पार्टी पर रोक लगाएगी तो हम अपने आप उसेस बाहर हो जाएंगे। गारो इलाके में बीफ पर बैन लगाने वाली कोई भी पार्टी नहीं चल सकती।