उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात के बाद इश बात का खुलासा किया कि यूपी के लिए केंद्र सरकार ने 10 करीब 10 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को पास कर दिया है। मुलाकात के बाद योगी ने कोन्फ्रेंस में बताया कि उत्तर प्रदेश के ज्यादातर प्रोजेक्ट्स पास हो गए हैं।
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि बुंदेलखंड को बड़ा सौगात मिली है। यहां के लिए 6 लेन हाई-वे वाला प्रोजेक्ट पास कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने संगम नगरी इलाहाबाद के लिए भी कई प्रोजेक्ट्स पास होने की बात कही। उन्होंने बताया कि लखनऊ के लिए 7 एलिवेटेड सड़कों को भी मंजूरी मिल गई है। सीएम योगी ने बताया कि यूपी में सड़क निर्माण को लेकर नितिन गडकरी से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि 73 राजकीय राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में बदलने पर भी चर्चा की गई।
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। योगी आदित्यनाथ दिल्ली में पीएम के सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर उनसे मिले।
पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के बीच 1 घंटे से ज्यादा बैठक चली। योगी आदित्यनाथ ने योगा दिवस की तैयारियों को लेकर पीएम को जानकारी दी। लखनऊ में मोदी और योगी 21 जून को योग दिवस पर साथ योग करेंगे। योग दिवस को लेकर लखनऊ में योगी की निगरानी में भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है। 20 और 21 जून को पीएम मोदी लखनऊ में प्रवास करेंगे। सूत्रों के मुताबिक यूपी के विकास योजनाओं के साथ किसानों के मुद्दों पर योगी ने पीएम से चर्चा की।