तीन तलाक देकर पति को करा दिया सलाखों के पीछे

0
तलाक

मुरादनगर गाजियाबाद : पत्नी ने तीन तलाक देने के बाद शौहर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पत्नी को शरीयत के मुताबिक तीन तलाक देने का अधिकार नहीं होने का दावा कर शौहर उसके साथ रहने की जिद पर अड़ा था। पत्नी ने शौहर को गैरमर्द बताकर उसके खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कोट कालोनी निवासी युवती की शादी 15 वर्ष पूर्व मेरठ के मुज्जेक्कीपुर गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही युवक उसे प्रताड़ित करता था। आरोप है कि एक वर्ष पूर्व पति ने महिला को कमरे में बंद कर उस पर चाकू से वार कर दिया था। पिछले सात माह से दोनों मुरादनगर की ईदगाह कालोनी में किराये के मकान में रह रहे थे। यहां पर भी वह प्रतिदिन शराब पीकर न केवल पत्नी के साथ मारपीट करता था, बल्कि उसे खर्चे के लिए पैसे भी नहीं देता था। पीड़िता घर में ही कपड़ों की सिलाई कर परिवार का खर्च चला रही है। दस अप्रैल को पति ने महिला के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इसी बात से क्षुब्ध होकर पत्नी ने पति से तलाक मांगा, लेकिन पति ने तलाक नहीं दिया। इसके बाद महिला पति की शिकायत करने थाने पहुंच गई। इस बीच पति भी थाने पहुंच गया। उत्पीड़न से परेशान पत्नी ने थाने में पति से तलाक मांगा, लेकिन उसने तलाक देने से इन्कार कर दिया। जब आरोपी ने तलाक नहीं दिया तो पीड़िता ने खुद ही पति को थाने में पुलिस के सामने तीन बार तलाक कह दिया। पति ने शरीयत का हवाला देते हुए इस तलाक को अस्वीकार कर दिया। महिला को तीन तलाक देने का अधिकार जताते हुए पीड़िता उससे नाता तोड़कर अपने भाई के पास चली गई। महिला द्वारा तीन तलाक देने के बावजूद युवक उसके साथ रहने की जिद पर अड़ा है।

इसे भी पढ़िए :  अलगाववादियों के लाल चौक में कब्जे लेने के आह्वान के बाद श्रीनगर में फिर लगा कर्फ्यू

पिछले दिनों युवक महिला के घर आया था, लेकिन महिला ने उसे को गैर मर्द बताते हुए थाने में तहरीर दी थी। इसके कुछ दिन बाद वह दोबारा से महिला को लेने के लिए उसके घर पहुंच गया। इस दौरान महिला के छोटे भाई ने बहन के तीन तलाक के जायज बताते हुए युवक के साथ मारपीट कर उसे घर से भगा दिया। सोमवार देर शाम पति फिर घर पहुंचकर उसे साथ ले जाने की जिद करने लगा। विरोध करने पर उसने जमकर उत्पात मचाया। महिला ने मंगलवार को पति को गैरमर्द बताते हुए उसके खिलाफ थाने में तहरीर दी। पति ने बताया कि शरीयत के मुताबिक महिला को तीन तलाक देने का अधिकार नहीं है। अब वह पत्नी के साथ ही रहना चाहता है। उसने कोई उत्पात नहीं मचाया है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर : गोवंश ढुलाई पर बैन