बीजेपी के लिए शर्मनाक स्थिति, असम बाढ़ की नई रिपोर्ट में लगा दी पुरानी तस्वीर

0

कभी कभी जल्दबाजी में ऐसी गलतियां हो जाती है कि स्थिति शर्मनाक हो जाती है।भाजपा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है, वो भी तब जब केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह असम दौरे पर थे।हुआ कुछ यूं कि रजनाथ सिंह असम बाढ़ का दौरा करने गए थे। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल ने राजनाथ सिंह को बाढ़ की रिपोर्ट सौंपी।इस रिपोर्ट में असम बाढ की नौ तस्वीरें थीं। लेकिन इन नौं तस्वीरों में से एक तस्वीर ऐसी थी जो दो साल पुरानी थी।

इसे भी पढ़िए :  15वें उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव कल, एनडीए के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू की जीत लगभग तय
यही है वो दो साल पुरानी तस्वीर, साभार
यही है वो दो साल पुरानी तस्वीर, साभार

सोशल साइट्स पर ये तस्वीर बेहद मशहूर थी। इस तस्वीर में एक किशोर बच्चा, एक हिरण के बच्चे को बचाते हुए नजर आ रहा है।वाइल्डलाइफ़ फोटोग्राफ़र हजिबुल वहाब ने करीब दो साल पहले नहाकोली बाढ़ के दौरान ये तस्वीर ली थी। फ़रवरी 2014 में कैटर्स न्यूस एजेंसी ने इस तस्वीर को जारी किया था। हालांकि असम सरकार ने अपनी गलती मान तो ली है , लेकिन गलती का ठीकरा अपने अधिकारियों पर फोड़ा है

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश सरकार की एक और योजना पर चलेगी सीएम योगी की कैंची, खत्म होगा अल्पसंख्यक कोटा