आरजेडी विधायक ने पत्रकार को दी भद्दी भद्दी गालियां, जान से मारने की धमकी भी दी, सुनिए पूरा ऑडियो

0
विधायक

बिहार में बरारी (कटिहार) से राजद विधायक नीरज यादव का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इसमें यादव और एक स्थाेनीय पत्रकार की बातचीत है। बातचीत से लगता है कि सेमापुर के प्रभात खबर के रिपोर्टर संजीव उर्फ़ मुन्ना की एक रिपोर्ट से विधायक नाराज हैं। इस नाराजगी की खबर जान कर पत्रकार ने विधायक को फोन किया है। पत्रकार बड़ी दयनीय मुद्रा में बातचीत कर रहा है, लेकिन विधायक उन पर बरस रहे हैं। नीरज यादव ने रिपोर्टर पर तरह-तरह की गालियों की बौछार कर दी है और गोली मारने तक की धमकी दी है। वह पत्रकार को विरोधी की तरह खबर लिखने पर चुनौती देते सुनाई दे रहे हैं और भाजपा प्रवक्ताी बनने की सलाह भी दे रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  राजनाथ होंगे यूपी के अगले सीएम, गोयल संभालेंगे वित्त मंत्रालय, जेटली के जिम्मे होगा गृह मंत्रालय!

इस ऑडियो में गालियों की भरमार है। यह जानते हुए भी हम इसे जस का तस इसीलिए पोस्टर कर रहे हैं, ताकि बरारी के मतदाता अपने विधायक की जुबान को जानें और बाकी लोग यह अंदाज लगा सकें कि नेताओं की बातचीत का स्तरर किस हद तक गिर गया है।

इसे भी पढ़िए :  राजस्थान के एक स्कूल ने राष्ट्रगान पर लगाया बैन, हिंदू बच्चों से जबरन कुरान भी पढ़वाय

इस पूरे मुद्दे पर नीरज यादव ने कहा- यह भाजपा की साजिश है। ऑडियो में आवाज मेरी नहीं है। मेरे किसी कार्यकर्ता ने फोन रिसीव कर बात की होगी। फिर भी अगर इससे किसी की भावना को ठेस पहुंची हो तो हम माफी मांगते हैं। यादव ने यह भी कहा कि कथित रिपोर्टर का प्रभात खबर अखबार से कोई नाता नहीं रह है। उसने जोड़तोड़ कर मेरे खिलाफ खबर छपवाई थी।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में फिर गैंगरेप, पूरी रात 5 दोस्तों ने मिलकर विदेशी महिला की आबरू की उड़ाईं धज्जियां

हालांकि, जब कोबरापोस्ट ने नीरज यादव से बात करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल फोन बंद मिला.

(हम एक बार फिर आपको बता देना चाहते हैं कि इस आडियो में भद्दी गालियां हैं, बावजूद इसके हम ये आडियो आपको पूरा सुना रहे ताकि आप भी जान सके कि हमारे नेताओं का स्तर कहां तक गिर गया है)