बुलंदशहर गैंगरेप कांड: पीड़ितों ने 3 आरोपियों की पहचान कर ली है – यूपी डीजीपी

0
रेप
प्रतिकात्मक फोटो

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के करीब एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ कथित गैंगरेप के मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी साझा करते हुए कहा कि तीन आरोपियों की पहचान पीड़ितों द्वारा की जा चुकी है। इनमें से एक आरोपी फरीदाबाद, एक बुलंदशहर और एक बठिंडा का रहने वाला है।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सवाल किया है कि आखिर पुलिस गश्त कहां था।

इसे भी पढ़िए :  लोगों की आदत होती है, हर काम के लिए सरकार के भरोसे रहना : योगी

डीजीपी जावेद अहमद ने कहा कि हमने घटना स्थल का दौरा किया है और हम पीड़ित के परिवार से भी मिलेंगे। महिला आयोग की सदस्य बुलंदशहर पहुंचीं, उन्होंने वहां पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई। कई पुलिस अफसरों पर मोबाइल स्विच आफ करने का भी आरोप लगाया।

सीएम ने घटना की जानकारी होते ही तुरंत डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और आला अधिकारियों को तलब किया। घटना की जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए आसपास के दोनों थानेदारों को निलंबित करने के निर्देश दिए। इस बीच, एडीजी लॉएंड आर्डर ने दावा किया है मुख्य संदिग्ध की पहचान हो गई है। जल्दी ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  5 लोगों ने छात्रा से किया गैंगरेप, बनाया वीडियो और फिर कर दिया वायरल

मां-बेटी से रेप की मेडिकल में पुष्टि

डीआईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि 5-7 किलोमीटर एरिया में पड़ने वाले गांवों के असामाजिक युवकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। माँ-बेटी के मेडिकल में रेप की पुष्टि हुई है। एक दारोगा को भी ससपेंड किया गया है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने को कहा है । सीएम ने गिरफ्तारी न होने पर एएसपी, एसएसपी व सीओ के निलंबन के भी आदेश दिए हैं। उन्होंने पूछा कि आखिर पुलिस गश्त कहां था। इस बीच एडीजी लॉ एंड आर्डर दलजीत सिंह चौधरी ने दावा किया कि जांच में घटना में कुछ हरियाणा व राजस्थान के क्रिमिनल ट्राइब्स के शामिल होने का संदेह है। मुख्य संदिग्ध की पहचान हो गई है।

इसे भी पढ़िए :  साध्वी प्राची की मांग, हिन्दू डॉक्टर करे बुलंदशहर गैंगरेप पीड़ित की मेडिकल जांच

मेरठ जोन के आईजी सुजीत पांडेय का कहना है कि पुलिस की टीम खुलासे को लगी हुई हैं।घटना का शीघ्र खुलासा होने की उम्मीद है।हाईवे पर गश्त बढाने के निर्देश दिए गए हैं।