मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकवादी ढेर, एक-47 और अन्य हथियार बरामद

0
मुठभेड़
प्रतीकात्मक तस्वीर

गुरुवार की सुबह भारतीय सेना के संग मुठभेड़ में दक्षिण कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ये मुठभेड़ बुधवार (21 जून) शाम छह बजे शुरू हुई थी। पुलवामा के काकापुरा इलाके मेंं हुई। सेना ने आतंकवादियों के छिपे होने के बाद तलाशी अभियान शुरू करते हुए इलाके को घेर लिया था। मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स का एक अफसर घायल हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम, एक आतंकी मारा गया

सेना के इस ऑपरेशन में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 183वीं बटालियन के अलावा राष्ट्रीय राइफल्स की 50वीं बटालियन शामिल थे। अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि इस इलाके में कुल कितने आतंकवादी छिपे हुए हैं। पुलिसवालों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया स्थानीय लोगों ने ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों पर पथराव भी किया।

इसे भी पढ़िए :  बर्फबारी में मां के शव को कंधे पर ले जाने को मजबूर हुआ जवान, नहीं मिली सेना और प्रशासन से मदद

पुलिस के अनुसार मारे गए आतंकवादियों के पास से तीन एक-47 राइफलें और गोलाबारूद बरामद हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मारे गए आतंकवादियों की पहचान माजिद मीर, शरीक अहमद और इरशाद अहमद के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मारे गए तीनों आतंकवादी कश्मीर के ही रहने वाले हैं। इससे कुछ घंटे पहले दक्षिण कश्मीर के सोपोर इलाके में हुए मुठभेड़ में भारतीय सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था।

इसे भी पढ़िए :  मिलिए गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड से जिसने पुलिस के नाक में दम कर दिया