जम्मू-कश्मीर में सेना का एक जवान अपनी एके-47 राइफल लेकर लापता हो गया है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार(5 जुलाई) रात सेना के यूनिट से अचानक लापता हो गया, जवान के साथ उसकी अपनी एके-47 के अलावा तीन मैगजीन भी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लापता हुए प्रादेशिक सेवा के जवान का नाम ज़हूर अहमद ठाकुर है, जो पुलवामा का रहने वाला है। ज़हूर ठाकुर बारामूला के गंतमौला कैंप से अपनी AK-47 के साथ लापता है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
J&K: Territorial Army jawan Zahoor Thakur missing with a AK-47 from his camp in Baramulla's Gantmulla, Police has begun an investigation. pic.twitter.com/RMg928TNeF
— ANI (@ANI_news) July 6, 2017