J&K: एके-47 लेकर कैंप से लापता हुआ सेना का एक जवान, जांच जारी

0
एके-47

जम्मू-कश्मीर में सेना का एक जवान अपनी एके-47 राइफल लेकर लापता हो गया है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार(5 जुलाई) रात सेना के यूनिट से अचानक लापता हो गया, जवान के साथ उसकी अपनी एके-47 के अलावा तीन मैगजीन भी है।

इसे भी पढ़िए :  देर रात गैंगवार से दहल उठी राजधानी दिल्ली, ताबड़तोड़ फायरिंग में एक ASI शहीद, दो बदमाश ढेर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लापता हुए प्रादेशिक सेवा के जवान का नाम ज़हूर अहमद ठाकुर है, जो पुलवामा का रहने वाला है। ज़हूर ठाकुर बारामूला के गंतमौला कैंप से अपनी AK-47 के साथ लापता है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

इसे भी पढ़िए :  इंजिनियर ने लिखी मोदी को चिट्ठी- गर्लफ्रेंड से मेरी शादी कराओ, पीएम ने दिया जवाब....