शादियों में पैसे चुराओ और सलाना 12 लाख का पैकेज पाओ!

0
पैकेज

क्या आपने कभी लाखों के पैकेज पर चोरों की हायरिंग की खबर सुनी है। नहीं ना, लेकिन दिल्ली में एक ऐसा ही गैंग ऐक्टिव है जो अलग अलग जगह पर 12 लाख तक के पैकेज देकर बच्चों को हायर करता है। इन बच्चों की बोली लगाकर 6 महीनों के लिए 12 लाख रुपये तक के पैकेज पर हायर किया जाता है। इन बच्चों को दिल्ली-एनसीआर में शुगन का बैग उड़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।

पुलिस के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में ऐसे 70 बच्चों को लाया गया है। जहां के बड़े-बड़े फार्म हाउसों और बैंक्वेट हॉल में होने वाली शांदियां इनके निशाने पर हैं। इस मामले में हाल ही में साउथ-वेस्ट जिला पुलिस ने इसी तरह के एक बड़े गैंग बैंड-बाजा-बारात का पर्दाफाश करते हुए गैंग लीडर राका को गिरफ्तार किया था।

इसे भी पढ़िए :  यहां पैसे नहीं अंटरगारमेंट होते हैं चोरी, परेशान महिलाओं ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

राका से पूछताछ से ही पता लगा है कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ऐसे तीन गांव हैं, जहां 7 से 15 साल तक के बच्चों को बड़ी शादियों के फंक्शन से दुल्हन पक्ष वालों का बैग चुराने की ट्रेनिंग दी जाती है जिसमें शगुन, जूलरी और अन्य कीमती सामान रखा जाता है। इन बच्चों को सिखाया जाता है कि उन्हें किसी भी सूरत में उन बैग को चुराना है।

इसे भी पढ़िए :  एनसीआर के फ्लैटों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 चोर हुए गिरफ्तार

राका ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय विभिन्न गैंग लीडर करीब 70 बच्चों को मध्य प्रदेश से यहां लेकर आए हैं। इन बच्चों को वहां से यहां लाने के बाद इनके परिजनों को मोटी रकम दी जाती है। एक बच्चा 2 से 12 लाख रुपये में यहां लाया जाता है। 6 महीने से एक साल तक का कॉन्ट्रैक्ट होता है। इसके लिए इन तीन गांवों में बकायदा इन बच्चों की कई बार बोली लगती है। दिल्ली पुलिस को यह पता लगा है कि इस तरह के बच्चों की मांग सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में ही नहीं बल्कि मुंबई और राजस्थान के जयपुर और उदयपुर जैसे शहरों में खासी होने लगी है।

इसे भी पढ़िए :  जयललिता की हालत बेहद गंभीर, पनीरसेल्वम होंगे अगले सीएम?

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये बच्चे इतने शातिर होते हैं कि निगाह बचते ही सामान गायब कर देते हैं। गैंग के सदस्य उस बैंक्वेट हॉल या फिर फार्म हाउस के बाहर खड़े रहते हैं जहां इस घटना को अंजाम देना होता है। राका ने पुलिस को बताया था कि एक जवान व्यक्ति और एक बुजुर्ग भी बच्चे के साथ होते हैं ताकि देखने में लगे कि वे किसी के रिश्तेदार हैं।