मलिष्का को बीएमसी ने भेजा नोटिस तो आरजे रौनक ने ऐसे दिया करारा जवाब

0
रौनक

कुछ दिनों पहले मुंबई के फेमस रेडियो चेनल ‘रेड एफ एम’ की लोकप्रिय आरजे मलिष्का ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) को लेकर एक वीडियो शूट किया था। जिसके बाद बीएमसी द्वारा जारी किया गया नोटिस का मामला बढ़ता ही जा रहा है। अब रेड एफ एम के आरजे रौनक ने जवाब बीएसी के नोटिस का जवाब देते हुए एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने बाएमसी के दावों की पोल खोली है।

 
रौनक द्वारा जारी किए इस वीडियो को बीएमसी द्वारा जारी किए नोटिस के जवाब में देखा जा रहा है। रौनक के वीडियो सॉन्ग का टाइटल है- सोनू, तुझे आरजे पर भरोसा नहीं है क्या? इसमें रौनक के पीछे उनके ऑफिस के अन्य कर्मचारी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सड़क पर लगे पानी में एक बोट पर शूट किया गया है। मलिष्का की तरह ही रौनक का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  कॉल सेंटर स्कैम : गुजरात के वरिष्ठ IPS अधिकारी का बेटा शामिल !

दरअसल, कुछ दिन पहले आरजे मलिष्का को बीएमसी ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस मलिष्का के घर में डेंगू के लार्वा मिलने के कारण जारी किया गया है। मलिष्का ने कुछ दिन पहले एक वीडियो में मुंबई की सड़कों पर गड्ढों और ट्रैफिक का हाल दिखाते हुए बीएमसी पर कटाक्ष किया था। जिसके बाद बीएमसी ने मलिष्का के घर का मुआयना किया और ऐलान कर दिया कि उनके घर डेंगू मच्छरों के लार्वा है।

 
मराठी भाषा के इस गीत में मुंबई में ट्रैफिक, गंदगी और बारिश का उल्लेख करते हुए इन समस्याओं के लिए बीएमसी को जिम्मेदार ठहराया गया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोग देख चुके हैं और विभिन्न तरह से बीएमसी और शिवसेना की कार्यप्रणाली पर कटाक्ष किए गए हैं। यह गाना मराठी के मशहूर लोक गीत “सोनू तूजा मायावर भरोसा नहीं कै” से प्रेरित है।

इसे भी पढ़िए :  सलमान को मिली ये कैसी ईदी!

 

 

आलोचना से परेशान शिवसेना पार्षद समाधान सरवणकर और अमेय घोले ने बीएमसी कमिश्नर अजोय मेहता से आरजे मलिष्का के खिलाफ 500 करोड़ का मानहानि का दावा करने को कहा है। उनका कहना है कि मलिष्का ने इंटरनेशनल लेवल की बीएमसी को बदनाम किया है। इसलिए मानहानि का दावा किया जाना चाहिए।

 

 

मल्लिष्का द्वारा मुंबई में सड़कों के गड्ढों को लेकर बीएमसी पर व्यंग करते हुए बनाए गए वीडियो से बीएमसी की बहुत बदनामी हुई थी। इतना ही नहीं, शिवसेना ने मलिष्का के इस वीडियो का विरोध भी किया था। दरअसल, हर साल बारिश में सड़कों पर गड्ढों की भरमार और उसमें भरे पानी से लोगों को जीना मुश्किल हो जाता है। इसी मुद्दे पर प्रमुखता से उठाते हुए मलिष्का ने वीडियो के जरिए मुंबई के लोगों से पूछा था कि क्या उन्हें बीएमसी पर भरोसा नहीं है?

इसे भी पढ़िए :  जन्माष्टमी पर राज ठाकरे ने उड़ाई कोर्ट के आदेश की धज्जियां

 

मलिष्का के वीडियो सॉन्ग का टाइटल है- ‘मुंबई तुला बीएमसी वर भरोसा नाय का (मुंबई… तुझे बीएमसी पर विश्वास नहीं है क्या)’ के द्वारा यहां की महानगरपालिका पर कटाक्ष किया था। यह वीडियो उनके ऑफिस में ही शूट किया गया था। इसमें मलिष्का के पीछे उनके ऑफिस के लोग नजर आ रहे हैं।

Source: JKR