उत्तर प्रदेश में पहले शिक्षिका का अपहरण, फिर सामूहिक दुष्कर्म

0

दिल्ली:
बुलंदशहर में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के कुछ दिन बाद ही एक शिक्षिका को आज दिनदहाड़े कथित तौर पर अगवा कर लिया गया और दिल्ली-लखनउ राष्ट्रीय राजमार्ग 24 को जोड़ने वाले राजकीय राजमार्ग से सटे एक खेत में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

इसे भी पढ़िए :  आज उत्तर प्रदेश विधानसभा का पहला सत्र, ऐसे घेरेगा विपक्ष सीएम योगी आदित्यनाथ को

पुलिस ने बताया कि तीन बदमाशों ने लड़की को बलपूर्वक एक कार में बिठा लिया और गन्ने के एक खेत में ले गये जहां यह घटना हुई और उसकी वीडियोग्राफी भी की गयी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: कतार में खड़े से एक और बुजुर्ग की हुई मौत, देखें वीडियो

उन्होंने साथ ही बताया कि सीबी गंज थाना अंतर्गत खडुआ रोड के पास अपराधी पीड़िता को खेत में छोड़कर भाग गये।

घटना की सूचना मिलने पर आईजी, डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी और एसपी :अपराध: के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों का दल घटनास्थल रवाना हो गया और तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है जो फरार हैं।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में फिर गुंडाराज, बदमाशों के बेटों ने छात्र को बेरहमी से पीटा, देखे वीडियो

पुलिस ने बताया कि सीबी गंज थाने के इंस्पेक्टर राजेश सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।