फिर लापता हुए राहुल गांधी, जगह- जगह लगाए गए पोस्टर

0

उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष और स्थानीय सांसद राहुल गांधी के पोस्टर लगे हैं। ये पोस्टर सांसद राहुल गांधी के आने या उनके द्वारा कराए गए किसी विकास कार्य का बखान करने वाला नहीं है। बल्कि ये पोस्टर राहुल गांदी के लापता होने की कहानी बयां कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  आसाराम के समर्थकों ने बुक किया आधा विमान, रास्ते में जमकर हंगामा

अमेठी संसदीय क्षेत्र में जगह-जगह लगे इन पोस्टरों में राहुल गांधी को ढूंढ़कर लाने वाले को गिफ्ट देने की घोषणा की गई है। पोस्टर को जारी करने वाले की जगह पर अमेठी की जनता लिखा है।

इसे भी पढ़िए :  अम्मा को पड़ा दिल का दौरा, खबर सुनते ही कार्यकर्ता की सदमे से मौत, प्रदेश में मातम, अमेरिका ने भी कसी कमर

रविवार की रातोंरात अमेठी के गौरीगंज में सांसद राहुल गांधी के लापता होने के पोस्टर प्रमुख स्थलों पर लग गए। पोस्टर में राहुल गांधी को लापता दिखाते हुए उनके निधि से होने वाले विकास कार्यों को ठप दिखाया गया है। उनके व्यवहार से अमेठी की जनता का ठगा महसूस होने का हवाला दिया गया है। सोमवार की सुबह पोस्टर पर नजर पड़ते ही लोग दंग रह गए।

इसे भी पढ़िए :  गोवा में बनेगी आम आदमी की सरकार: केजरीवाल

Click here to read more>>
Source: india tv