बिहार में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है जिससे लोगों को काफी मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है। बिहार में स्थिति आगे और भी विकराल होने वाली है, क्योंकि बिहार पर अगले चार दिन भारी पड़ने वाले है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में अगले 4 दिन भारी बारिश की आशंका है।
अररिया और सुपौल जिले में बारिश और बाढ़ से हालात बेहद खराब है। वहीं असम के 19 जिले और 1752 गांव बाढ़ की चपेट में है। पश्चिम बंगाल के भी कई जिलों में बाढ़ अपना विकराल रूप दिखा रही है।
बिहार का शोक कही जाने वाली कोसी नदी ने सुपौल में अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। सुपौल जिले के कई गांव में कोसी नदी की चपेट में आ गए है। सुपौल के घुरन गांव में लोग जान जोखिम में डालकर नदी को पार करने को मजबूर है। दरअसल नेपाल में भारी बारिश की वजह से पानी छोड़ा गया है, जिसकी वजह से कोसी नदी में बाढ़ आ गई है।
































































