शुल्क मुक्त चीनी के और आयात की सरकार की कोई योजना नहीं: पासवान

0
राम विलास पासवान(फ़ाइल पिक्चर)

केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने शनिवार को कहा की देश में चीनी का पर्याप्त स्टॉक है, इसलिए अभी शुल्क मुक्त चीनी के और आयात की सरकार की कोई योजना नहीं है। अक्टूबर से शुरू होने जा रहे अगले सीजन में चीनी की पर्याप्त आपूर्ति और कीमत में स्थिरता सुनिश्चित करने के क्रम में सरकार ने गन्ना मिलों को पेराई जल्द शुरू करने को कहा है।

इसे भी पढ़िए :  बैंक से कैश न मिलने पर RBI गवर्नर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

पासवान ने कहा कि कीमतें स्थिर हैं और आने वाले त्योहारी मौसम में भी इनके स्थिर बने रहने का अनुमान है। पिछले महीने सरकार ने सस्ते आयात पर लगाम लगाने के लिए चीनी पर आयात शुल्क को 50 फीसद बढ़ा दिया था। पासवान ने कहा, ‘मांग के अनुरूप घरेलू स्तर पर पर्याप्त चीनी है।’

इसे भी पढ़िए :  अब 50 रुपये के नए नोट जारी करेगा RBI, पुराने नोट भी चलते रहेंगे

Click here to read more>>
Source: Dainik Jagran