अब आप ‘यूट्यूब’ पर ब्रेकिंग न्यूज़ देख सकते हैं

0
यूट्यूब (फ़ाइल पिक्चर)

चलते-फिरते न्यूज देने और अपडेट रहने के कल्चर को बढ़ावा देते हुए अब यूट्यूब भी इस मैदान में उतरने की तैयारी कर रहा है। अब यूट्यूब के होमपेज और मोबाइल ऐप पर एक अलग सेक्शन होगा, जिसमें दुनियाभर से आने वाले ब्रेकिंग न्यूज के विडियो देख सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  आपके हाथों में कब पहुंचेगा जियो फोन, ऐसे देखें अपनी बुकिंग का स्टेटस

फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि यह नया टैब हमेशा यूट्यूब का हिस्सा रहेगा या नहीं, या वह गूगल के ऐलगॉरिथम से कॉन्टेंट चुनेगा या उसे मैनुअली क्यूरेट किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  बिजली की चिंता भूल जाइये, अब एक आलू से 40 दिनों तक जलेगा बल्ब

 

Click here to read more>>
Source: Nbt