मार्केट में जल्द उतरेगी हुंडई सैंट्रो, पढ़िए क्या है नए फीचर

0
कार
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

हुंडई सैंट्रो भारतीय ऑटो सेक्टर की सबसे अच्छी कारों में से एक है। यह हुंडई की पहली हैचबैक कार थी। जिसके साथ ही कंपनी ने 1998 में भारतीय ऑटो मार्केट में कदम रखा था। इस कार की वजह से हुंडई ने काफी अच्छी सफलता हासिल की। जिसके बाद हुंडई की कारों को लोगों ने काफी पसंद किया। 1998 में लॉन्च हुई इस कार ने 2014 तक अपनी पारी जारी रखी। 16 साल के सफर के दौरान हुंडई सैंट्रो का मुकाबला मारूती ऑल्टो 800 और वेगनआर से हुआ।

इसे भी पढ़िए :  अगर आप हैं एयरटेल के उपभोक्ता तो यह खबर जरूर पढ़ें

हुंडई सैंट्रो को ग्रैंड आई-10 और एलीट आई-20 आने के बाद 2014 में बंद कर दिया गया था, लेकिन ग्राहकों में इस कार को लेकर दिलचस्पी बनी हुई थी। इसी को देखते हुए कंपनी ने एक बार फिर सैंट्रो को लाने की योजनी बना रही है। हुंडई ने बात की पुष्टी की है, की 2018 में एक बार फिर हुंडई वापसी होगी। यह कार सैंट्रो आई 10 की जगह लेगी।

इसे भी पढ़िए :  तस्वीरें देख कर बताइये ये लड़की है या रोबॉट ?

अगली स्लाइड में पढ़िए नई सैंट्रो से जुड़ी 5 खास बाते।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse