प्रीमियम लुक
नई सैंट्रो पहले से ज्यादा प्रीमियम अवतार में आ रही है। यह कार कंपनी की एंट्री लेवल कर थी। लेकिन लुक के मामले में इसका मुकाबला मारूति ऑल्टो, रेनो क्विड से ज्यादा टाटा की टियागो और शेवरेल से होगा। माना जा रहा है कि नई सैंट्रो की शरूआती कीमत 3.5 लाख रूपये तक होगी।
नया और पावरफुल इंजन
हुंडई कंपनी के पास फिलहाल 4 छोटे पेट्रोल इंजन है, जिनमें 0.8 लीटर और 1.0 लीटर जिसे ईओन में दिया जाता है. इसके अलावा 1.1 लीटर का आई-आरडीई 2 इंजन आई-10 में और 1.2 लीटर का काप्पा 2 इंजन ग्रैंड आई-10 में दिया गया है। इसकी पावर 70 पीएस के आस-पास रहने की उम्मीद है।
ऑटोमैटिक वर्जन
हुंडई सैंट्रो को साल 2003 में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उतारा गया था। नई सैंट्रोमें भी यह वर्जन दिया जा सकता है। इसके अलावा इसे टू-पैडल अवतार में भी उतारा जा सकता है। ऑटोमैटिक कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए टाटा भी और लोकप्रिय पेशकश टियोगो के एएमटी अवतार पर काम कर रही है।