मार्केट में जल्द उतरेगी हुंडई सैंट्रो, पढ़िए क्या है नए फीचर

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

कार

प्रीमियम लुक

नई सैंट्रो पहले से ज्यादा प्रीमियम अवतार में आ रही है। यह कार कंपनी की एंट्री लेवल कर थी। लेकिन लुक के मामले में इसका मुकाबला मारूति ऑल्टो, रेनो क्विड से ज्यादा टाटा की टियागो और शेवरेल से होगा। माना जा रहा है कि नई सैंट्रो की शरूआती कीमत 3.5 लाख रूपये तक होगी।

इसे भी पढ़िए :  आज भारत सबसे भारी रॉकेट GSLV मार्क-3 करेगा लॉन्च, दूसरे देशों पर निर्भरता होगी खत्म

नया और पावरफुल इंजन

हुंडई कंपनी के पास फिलहाल 4 छोटे पेट्रोल इंजन है, जिनमें 0.8 लीटर और 1.0 लीटर जिसे ईओन में दिया जाता है. इसके अलावा 1.1 लीटर का आई-आरडीई 2 इंजन आई-10 में और 1.2 लीटर का काप्पा 2 इंजन ग्रैंड आई-10 में दिया गया है। इसकी पावर 70 पीएस के आस-पास रहने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़िए :  देश भर के ढाई हजार ब्लॉकों में खुलेंगे ITI के संस्थान

ऑटोमैटिक वर्जन

हुंडई सैंट्रो को साल 2003 में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उतारा गया था। नई सैंट्रोमें भी यह वर्जन दिया जा सकता है। इसके अलावा इसे टू-पैडल अवतार में भी उतारा जा सकता है। ऑटोमैटिक कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए टाटा भी और लोकप्रिय पेशकश टियोगो के एएमटी अवतार पर काम कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  इंतजार हुआ खत्म, 7 सितंबर को लॉन्च होगा iPhone 7
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse