Use your ← → (arrow) keys to browse

नए फीचर्स से होगी लैस
गौरतलब है की पुरानी सैंट्रो में ज्यादा फीचर नहीं थे, लेकिन नई सैंट्रो में पहले से कुछ ज्यादा और नए जमाने के फिचर मिलेंगे। माना जा रहा है कि इसमें पावर विंडो और एसी के अलावा मल्टी इंफॉरमेशन डिस्प्ले, हाइट एडजस्टेबल सीट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फिचर्स होंगे। इसके अलावा सुरक्षा के लिए इसमें एयरबैग और एंटी-लॉक ब्रेक्स भी दिए जा सकते है।
पहले से अलग होगा डिजाइन
नई जनरेशन की हुंडई सैंट्रो टॉलबॉय डिजाइन यानी पहले की तरह ज्यादा ऊंची नहीं होगी। कहा जा रहा है कि इसे हुंडई की नई फूल्डिक 2.0 डिजाइन थीम पर बनाया जाएगा।
तो आप भी हो जाईए तैयार हुंडई सैंट्रो की नई कार लेने के लिए। जो है खुबसूरत और शानदार।
Use your ← → (arrow) keys to browse































































