नीतीश का शरद को चुनौती, ‘हिम्मत है तो जेडीयू को तोड़ लें’

0
nitish kumar
नीतीश का शरद को चुनौती, 'हिम्मत है तो जेडीयू को तोड़ लें'

नीतीश कुमार ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के संबोधन में शरद यादव से दो टूक कहा है कि , अगर समर्थन है तो दो-तिहाई सदस्यों के साथ पार्टी तोड़ लें, नहीं तो सदस्यता खोने का इंतजार करे।जनता दल यूनाइटेड यानी जेडीयू में फूट की खबरों के बीच शनिवार को पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बागी नेता शरद यादव पर जमकर हमला बोला।

इसे भी पढ़िए :  दर्दनाक वीडियो: डूबती गाय को बचाने के चक्कर में खुद नदी में डूबा युवक

नीतीश कुमार पटना में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद राष्ट्रीय परिषद के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। नीतीश ने अपने भाषण में शरद यादव के साझा विरासत कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा कि ‘साझा विरासत’ केवल परिवारवाद के लिए है।

इसे भी पढ़िए :  2020 तक बदल दूंगा बिहार के युवाओं का भविष्य: नीतीश कुमार

अपने भाषण की शुरुआत में नीतीश ने कहा कि शरदजी अपने निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है। उन्होंने यह भी कहा कि शरद जी कहते थे कि लोकतंत्र लोकलाज से चलता है, लेकिन क्या अब वह यह भूल गए हैं? नीतीश कुमार पार्टी तोड़ने की अफवाहों पर शरद यादव से बेहद नाराज दिखे।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात: गाय का कंकाल नहीं फेंकने पर गर्भवती दलित महिला को पीटा

Click here to read more>>
Source: ndtv india