म.प्रदेश : वन विभाग को छोड़कर सभी विभागों में बेटियों के लिए 33 फीसदी आरक्षण : शिवराज सिंह चौहान
Click here to read more>>
Source: news state
शिवराज सिंह चौहान की यह घोषणा वैसे समय में सामने आई है जब एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी के प्रेसिडेंट (बीजेपी) अमित शाह ने 2018 का अगला विधानसभा चुनाव चौहान के नेतृत्व में लड़े जाने के फैसले पर मुहर लगा दी।
मंदसौर किसान आंदोलन को लेकर आलोचनाओं के केंद्र में रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस लिया है। चौहान ने राज्य में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिए जाने की घोषणा की है।
शिवराज ने कहा, ‘मैं वन विभाग को छोड़कर को राज्य सरकार के सभी विभागों में बेटियों के लिए 33 फीसदी आरक्षण की घोषणा करता हूं।’
उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना तब राज्य के 43 लाख बच्चे स्कूलों से बाहर थे। हमने ‘स्कूल चले हम’ कैंपने की शुरुआत की ताकि सभी बच्चों को स्कूल भेजा जा सके।
शिवराज ने कहा, ‘जिन छात्रों ने पिछले साल या उससे पहले 12वीं में 75 फीसदी या सीबीएसई में 85 फीसदी अंक हासिल किए हैं, और जो मेडिकल या इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं, बीजेपी उनके फीस का भुगतान करेगी।’