इन्फोसिस के मुखिया के तौर पर नंदन नीलेकणि ने फिर से कमान संभाल हैं। कंपनी ने अपने निदेशक मंडल में भारी बदलाव करते हुए नंदन नीलेकणी को कंपनी का चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की। देश की दूसरी सबसे बड़ी आइटी कंपनी के पूर्व सीएफओ वी बालाकृष्णन ने नंदन के नाम की पुरजोर पैरवी की थी।
खास बात यह है कि नीलेकणि इन्फोसिस के सह-संस्थापक हैं। यही कारण हैं, की इन्फोसिस के मुखिया के तौर पर नंदन नीलेकणि के वापसी की संभावना बढ़ गई थी। पूर्व सीएफओ वी बालाकृष्णन ने कहा है, कि मौजूदा समय में अनुभव व ग्राहकों की समझ के चलते नीलेकणि संगठन का नेतृत्व करने के लिए सबसे बेहतर चेहरा साबित होंगे।
































































