अब FD से मोटी कमाई करने वाले पर इनकम टैक्स की नजर

0
अब FD से मोटी कमाई करने वाले पर इनकम टैक्स की नजर

अब इनकम टैक्स अथॉरिटीज की नजर उन हजारों लोगों पर जा पड़ी है जिन्होंने एफडी पर इंट्रेस्ट से मोटी कमाई की है, लेकिन टैक्स नहीं दिया है। पूरा ध्यान उन लोगों पर है जिन्हें 5 लाख रुपये या इससे अधिक की आमदनी सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट या एफडी) पर मिले ब्याज से हुई है। इनमें कुछ बुजुर्ग (सीनियर सिटिजन) है जो अपनी कर योग्य आय में ब्याज से मिली रकम को शामिल नहीं करते या रिटर्न ही फाइल नहीं करते।

इसे भी पढ़िए :  इस एक गलती के चलते सफेद होने से रह गया गुजराती कारोबारी का 13 हजार करोड़ रुपये का काला धन

यह कदम टैक्स बेस बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों का ही एक हिस्सा है। इसके तहत, अधिकारियों का ध्यान उन प्रफेशनल्स पर भी है जो अपनी फी कैश में लेते है और अपनी सही आमदनी कभी नहीं बताते जबकि विलासितापूर्ण जिंदगी व्यतीत करते है।

इसे भी पढ़िए :  IFA- 2017 आज से शुरू

एक बड़े अधिकारी ने कहा, ‘हमारी नजर बड़े टैक्स चोरों पर है। छोटे लोगों का पीछा करने का कोई मतलब नहीं बनता है, जिन्हें बहुत ज्यादा ब्याज नहीं मिलता है।’

इसे भी पढ़िए :  देशी इस्पात कंपनियों के विकास के लिए कोल पर आयात शुल्क, स्वच्छ उर्जा उपकर हटायें: संसदीय समिति

Click here to read more>>
Source: nbt