गाजियाबाद: भाजपा नेता की हत्या में पूर्व बसपा विधायक के शामिल होने की संभावना

0
भाजपा नेता की हत्या में पूर्व बसपा विधायक के शामिल होने की संभावना

गाजियाबाद: भाजपा नेता गजेंद्र सिंह भाटी की हत्या में पूर्व बसपा विधायक अमरपाल शर्मा के शामिल होने की संभावना है। बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के साहिबाबाद के पूर्व विधायक पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश की पुलिस ने कहा कि मृतक गजेंद्र सिंह भाटी के भाई ने खोड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई की हत्या बसपा के पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा के इशारे पर की गई है।

इसे भी पढ़िए :  शाह के तीन साल, बीजेपी के लिए रहा बेमिसाल

अपनी शिकायत में योगेश भाटी ने कहा कि उन्होंने देखा कि उनके भाई पिछले तीन-चार दिनों से परेशान थे। इसकी वजह पूछने पर उन्होंने (गजेंद्र भाटी ने) बताया था कि वह खोड़ा में आगामी नगरपालिका चुनाव लड़ना चाहते है, लेकिन शर्मा ने उन्हें ऐसा न करने की धमकी दी है। योगेश ने कहा कि जब उनके भाई ऐसा करने पर सहमत नहीं हुए तो, शर्मा ने भाड़े के गुंडों के द्वारा उनकी हत्या करवा दी और उनकी पार्टी के ही एक अन्य साथी को गंभीर रूप से घायल कर दिया जो नोएडा अस्पताल में अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे है।

इसे भी पढ़िए :  हरियाणा की बीजेपी सरकार ने दो साल में विज्ञापनों पर खर्च किए 190 करोड़ रुपए

योगेश ने शनिवार को हुई इस घटना के बारे में बताया कि दोपहर के आसपास वह और उनकी भाभी रीना भाटी एक कार में यात्रा कर रहे थे और उनके आगे गजेंद्र भाटी और उनके सहयोगी बलबीर चौहान मोटरसाइकिल पर सवार थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही वह खोड़ा स्थित आरके मेमोरियल अस्पताल के पास पहुंचे तो दो लोगों ने गजेंद्र भाटी और चौहान पर गोली चलानी शुरू कर दी और फिर दिल्ली की ओर भाग गए। उन दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने भाटी को मृत घोषित कर दिया। योगेश भाटी ने कहा कि अगर उनके सामने गोली चलाने वाले को लाया जाएं तो वह उन्हें पहचान लेंगे।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस ने कहा राज्यसभा चुनाव में NOTA का इस्तेमाल संविधान का है उल्लंघन

Click here to read more>>
Source: ndtv india