दो साध्वियों से दुष्कर्म के दोषी गुरमीत राम रहीम के डेरे के अंदर सर्च ऑपरेशन जारी है। ये सर्च ऑपरेशन कोर्ट के आदेश के बाद किया जा रहा है। इस सर्च में अभी तक डेरे से कंप्यूटर, लैपटॉप, हार्ड डिस्क सील किए गए हैं। इसके अलावा डेरे से बड़ी मात्रा में कैश और प्लास्टिक मनी के अलावा टीवी प्रसारण से जुड़ी ओबी वैन, बिना नंबर वाली लेक्सस कार, दवाएं (बिना लेबल/ब्रांड की) बरामद की गई है। इससे उन खबरों की पुष्टि हो रही है, जिसमें कहा गया था कि राम रहीम के डेरे के अंदर उसकी करंसी चलती है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन में जंगली जानवर भी बरामद किए गए हैं। डेरे में चल रहे सर्च ऑपरेशन की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। हाई कोर्ट के पूर्व जज एके पवार सर्च ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।