प्रद्युम्न की हत्या में बड़ा खुलासा, साथी बच्चों से ही बाथरूम में खून के छींटे साफ कराए गए

0
प्रद्युम्न की हत्या में बड़ा खुलासा

हरियाणा में गुरुग्राम के रियान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के बच्चे प्रद्युम्न की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। सुबोध कुमार नाम के एक शख्स ने खुलासा किया है, ‘’मेरी बेटी भी रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती है। उसने मुझे बताया है कि कल एक मेड क्लास में आई और प्रद्युम्न के बैग से डायरी निकाल कर देने को कहा।’’ उन्होंने बताया, ‘’बच्चों को प्रद्दयुमन की पानी की बोतल देकर बाथरूम में भेजा गया और उसपर लगे खून के धब्बे साफ कराए। यह सब देखने के बाद मेरी बच्ची सहमी हुई है। उसे समझ नहीं आ रहा कि आखिर हुआ क्या है।’’सात साल के मासूम प्रद्युम्न की हत्या से पूरा देश हिल गया है।

इसे भी पढ़िए :  जहूर वताली ने किया, NIA के सामने टेरर फंडिंग को लेकर नया खुलासा

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में मासूम की हत्या के बाद कई सवाल खड़े हो रहे है। प्रद्युम्न हत्या के बाद अभिभावकों का गुस्सा स्कूल पर फूट रहा है। रियान स्कूल के बाहर लगातार बच्चे के अभिभावक स्कूल प्रशासन से सामने आकर जवाब देने को कह रहे है।

इसे भी पढ़िए :  बच्चों की सुरक्षा पर बोलें जावड़ेकर, स्कूल बस ड्राइवर के साथ-साथ अधिकतम कर्मचारी हो महिला

प्रद्दयुमन की मां का आरोप है कि यह स्कूल प्रशासन की गलती का ही नतीजा है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे का स्कूल बस से कोई लेना देना नहीं है, अपने बेटे को वो खुद या उसके पापा छोड़ने और लेने जाते थे। ज्योति का कहना है कि स्कूल की प्रिंसिपल में बीच चौराहे पर लाकर मारना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल कुछ छिपा रही है। बस कंडक्टर को मोहरा बनाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  अब हवाई जहाज से पहले यात्री करेंगे एयर ट्रेन का सफर, IGI एयरपोर्ट पर दौड़ेगी देश की पहली एयर ट्रेन

Click here to read more>>
Source: ABP news