गाजियाबाद की विजयनगर पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह के नौ शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा इनके पास से एक चोरी की स्कूटी, एक मोटर साईकिल, चाकू, मास्टर चाबी समेत अवैध असलाह बरामद किया गया है। पकड़े गए लुटेरों का नाम आशीष, विकास,दानिश,शिवा,जसविन्द्र,रोहित,आकाश,कृष्ण और अभिषेक है। गाजियाबाद के एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया ये नौ लुटेरें उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले है। इन लुटेरों के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज है।
एसपी सिटी ने बताया कि विजयनगर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर प्रताप बिहार पुल के नीचे से लूट की योजना बनाते समय पांच चोरों को गिरफ्तार किया।
एसपी सिटी तोमर ने बताया इन अपराधियों से जब पूछताछ की गई तो इन्होंने अपने अन्य चार साथियों के बारे में बताया,जो इनका इंतजार आम्रपाली अपार्टमेंट की बगल में लोटस सृष्टि की साईट से उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया।