बस में बिना टिकट कबूतर के सफर करने पर, कंडक्टर को जारी हुआ मेमो

0
बस में बिना टिकट कबूतर के सफर करने पर, कंडक्टर को जारी हुआ मेमो

तमिलनाडु: बस में बिना टिकट एक कबूतर के सफर को लेकर तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (टीएनएसटीसी) ने बस कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है। बस में एक कबूतर बिना टिकट बस की खिड़की पर बैठकर सफर कर रहा था।

सूत्रों के अनुसार, गुरुवार शाम सरकारी बस इल्लावडी से हारुर टाउन (जनजातीय इलाका) जा रही थी। बस में 80 से अधिक यात्री सवार थे। जब यह हारुर टाउन के पास पहुंची तो ट्रांसपॉर्ट डिपार्टमेंट के इंसपेक्टर्स ने बस में मौजूद यात्रियों के टिकट चेक के लिए बस रुकवाई। उसी वक्त बस में अधिकारियों ने नशे में धुत एक यात्री देखा। जिसके पास एक कबूतर था। वह उस कबूतर से बात कर रहा था।

इसे भी पढ़िए :  सीएम योगी की पुलिस अफसरों को चेतावनी, सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ा तो खैर नहीं

कबूतर को देखने बाद अधिकारियों ने बस कंडक्टर से पूछा कि क्या उसने कबूतर को टिकट जारी किया है? अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडू में पशुओं और पक्षियों के लिए भी टिकट लिए जाने का नियम है। बस कंडक्टर ने जवाब दिया कि जब यह मुसाफिर बस में चढ़ा, उस वक्त उसके पास कबूतर नहीं था, लेकिन कंडक्टर के इस जवाब से असंतुष्ट होकर अधिकारियों ने उसे मेमो जारी कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  अम्मा की जिंदगी पर फिल्म बनाएंगे राम गोपाल वर्मा, पढ़िए क्या होगा फिल्म का नाम

आपको बता दें कि, तमिलनाडू में सरकारी बसों में पशुओं और पक्षियों के लिए भी टिकट लिए जाने का नियम है।

इसे भी पढ़िए :  BJP और AIADMK की बढ़ती नज़दीकियां ! मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे तमिलनाडु के सीएम पन्नीरसेल्वम

Click here to read more>>
Source: aaj tak