हैदराबाद के एक स्कूल में टीचर की शर्मनाक हरकत

0

स्कूल में बच्चों के साथ होने वाली असंवेदनशीलता रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला हैदराबाद के एक प्राइवेट स्कूल का है जहां सही स्कूल यूनिफॉर्म पहन कर नहीं आने पर एक बच्ची को लड़के के टॉयलेट में खड़े रहने की सजा दे दी गई।

इसे भी पढ़िए :  जमीन विवाद: ‘डांस एकेडमी के लिए हेमा मालिनी ने जमीन लेने से किया इनकार’

स्कूल ड्रेस गीला होने की वजह से 11 साल की बच्ची सिविल ड्रेस में स्कूल आ गई थी। बच्ची के मुताबिक पीटी के दौरान टीचर ने जब उसे सिविल ड्रेस में देखा तो पकड़कर लड़कों के टॉयलेट में खड़ा कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  एक किस ने बचाई प्रेम कहानी, वरना लव स्टोरी का हो जाता THE END

बच्ची ने कहा कि सिविल ड्रेस में स्कूल आने की बात उसके माता-पिता ने स्कूल डायरी में भी लिखी थी लेकिन टीचर्स ने उसकी बातों को नजरंदाज कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  हैवान पति ने किए पत्नी के टुकड़े-टुकड़े, फिर सूटकेस में भरकर लगाई आग

Click here to read more>>
Source: Eenadu India