हैदराबाद के एक स्कूल में टीचर की शर्मनाक हरकत

0

स्कूल में बच्चों के साथ होने वाली असंवेदनशीलता रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला हैदराबाद के एक प्राइवेट स्कूल का है जहां सही स्कूल यूनिफॉर्म पहन कर नहीं आने पर एक बच्ची को लड़के के टॉयलेट में खड़े रहने की सजा दे दी गई।

इसे भी पढ़िए :  बेहद शर्मनाक: पैसे ना होने पर नहीं मिला कोई वाहन, 60 किमी तक ठेले पर लेकर गया पत्नी का शव

स्कूल ड्रेस गीला होने की वजह से 11 साल की बच्ची सिविल ड्रेस में स्कूल आ गई थी। बच्ची के मुताबिक पीटी के दौरान टीचर ने जब उसे सिविल ड्रेस में देखा तो पकड़कर लड़कों के टॉयलेट में खड़ा कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह को अखिलेश का जवाब, अगर UP में नहीं हुआ विकास, तो कैसे उतरा आपका चॉपर

बच्ची ने कहा कि सिविल ड्रेस में स्कूल आने की बात उसके माता-पिता ने स्कूल डायरी में भी लिखी थी लेकिन टीचर्स ने उसकी बातों को नजरंदाज कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी में यूपी के अफसर के घर से मिला 10 करोड़ कैश, 8 किलो जूलरी

Click here to read more>>
Source: Eenadu India