लालू यादव का अमर्यादित बयान, कहा- सृजन घोटाले में शामिल कई नेताओं के हैं गर्लफ्रेंड

0
लालू प्रसाद यादव(फ़ाइल पिक्चर)

लालू यादव ने सृजन घोटाले को लेकर अमर्यादित बयान दिया हैं। लालू ने कहा कि इसमें शामिल जितने भी नेता हैं, उनमें से अधिकतर की गर्लफ्रेंड हैं। भागलपुर के सैंडिस मैदान में सृजन घोटाले पर महासंग्राम का एलान करते हुए राजद अध्यक्ष लालू यादव ने इसे महाघोटाला करार देते हुए व्यक्तिगत आरोप भी लगाए।

इसे भी पढ़िए :  उमर को केंद्र से राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करवाना चाहिए: हुर्रियत

वही भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन के बारे में तीखी टिप्पणी की। लालू ने कहा कि एक महिला को केक खिलाते हुए उनकी तस्वीर उन्होंने देखी है। कुछ और नेताओं की भी महिलाओं के साथ तस्वीर देखी है। यही नहीं सृजन घोटाले में राज्य सरकार द्वारा बर्खास्त बिप्रसे की अधिकारी जयश्री ठाकुर का उल्लेख करते हुए लालू ने कहा कि जिसके खाते से सात करोड़ 32 लाख बरामद हुआ, उसका रखवाला सीएम हाउस में है।

इसे भी पढ़िए :  जमीन अधिग्रहण के खिलाफ महाराष्ट्र के कल्याण में किसानों का हिंसक प्रदर्शन

Click here to read more>>
Source: Dainik Jagran