एप्पल ने पेश किया ‘आईफोन-एक्स’

0

आईफोन की दसवीं सालगिरह पर एपल कंपनी ने यूजर्स को एक नायाब तोहफा दिया है। कंपनी ने इस दौरान एपल वॉच, एपल टीवी 4के, आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन 10 लॉन्च किया।

इन सभी प्रोडक्ट्स में आईफोन 10 एक बेहद शानदार फीचर्स के साथ यूजर को मिलने वाला है। एपल की ओर से सीईओ टिम कुक ने यह दावा किया है कि जिस तरह तकनीक की दुनिया में आईफोन ने तहलका मचाया था ठीक उसी तरह से एक दशक बाद आईफोन 10 भी एक मिसाल कायम करेगा।

इसे भी पढ़िए :  सैमसंग ने भारतीय बाजार में उतारे ब्लूटूथ स्पीकर्स और हेडसेट्स

आईफोन 10 में कंपनी ने शानदार फेसआईडी फीचर दिया है। इस फीचर की मदद से किसी तरह के अनलॉक सिस्टम की जरुरत नहीं होगी। फेसआईडी अंधेरे में भी अपने यूजर के चेहरे को स्कैन करके बिना देर किए फोन अनलॉक कर देती है।

इसे भी पढ़िए :  आईफोन की बिक्री घटी, एप्पल ने काटे सीईओ टिम कुक की सैलरी

इस फीचर के अलावा इस फोन में बेहद शानदार 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इसमें सुपर रेटिना डिस्प्ले तकनीक वाली 5.8 इंच डिस्प्ले दी गई है। इन सभी फीचर्स के अलावा आईफोन 10 वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए- कैसे हैक होती है EVM मशीन

Click here to read more>>
Source: aaj tak