उत्तर प्रदेश के औरैया ज़िले के कुदरकोट गांव में उस समय हड़कप मच गया, जब बारिश के बाद खंडहर बन चुके एक मकान में अचानक मिट्टी धसने से बीस फ़ीट गहरा गढ्डा हो गया। लोगों ने जब इस गड्डे के अन्दर उतरकर देखा, तो लोगों के होश उड़ गये! गड्ढे के अंदर कई फ़ीट लंबी एक सुरंग दिखायी दी। सुंरग के अंदर पक्की दीवार और अलमारी भी बनी हुई हैं। जिनमें मिट्टी के बर्तन भी मिले हैं।
सुंरग की सूचना मिलने के बाद आस-पास के लोगों के अलावा दूर-दूर से देखने वालों की भीड़ भी कुदरकोट गांव पहुंच रही है। गांव वालों की मानें तो इस तरह की कई सुरंगे पहले भी मिल चुकी हैं। जो कि पड़ोस के जनपद कन्नौज तक पहुंचती है। जिन्हें अब बंद कर दिया गया है। इस गुफ़ा को लेकर गांव वाले तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं, लेकिन हक़ीक़त का पता तो पुरातत्व विभाग ही लगा पायेगा।