विजय रुपानी होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री, नितिन पटेल बनेंगे डिप्टी सीएम

0

विजय रुपानी गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे। आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद से गुजरात के नए मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी की माथापच्ची अब सुलझ गई है। शुक्रवार शाम गांधीनगर बीजेपी दफ्तर में पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद रुपानी के नाम की घोषणा की गई। इसके साथ ही अब तक सीएम की रेस में सबसे आगे माने जाने वाले नितिन पटेल को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव 2017; इलाहाबाद में अमित शाह और राहुल-अखिलेश का रोड शो

बीजेपी विधायक दल की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और आनंदीबेन पटेल ने भी शि‍रकत की।

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह को अखिलेश का जवाब, अगर UP में नहीं हुआ विकास, तो कैसे उतरा आपका चॉपर

पीएम मोदी के चहेते हैं पटेल
फिलहाल गुजरात सरकार में स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चहेते हैं। नरेंद्र मोदी की आनंदीबेन पटेल के बाद नितिन पटेल पहली पसंद बताए जा रहे थे। पिछले दिनों राजनीतिक उठापटक के बाद आनंदीबेन पटेल ने सोशल मीडिया के जरिए गुजरात के मुख्यमंत्री पद से हटने की इच्छा जाहिर की थी।

इसे भी पढ़िए :  राजमार्गों पर 786 दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को किया जाएगा दुरूस्त: गडकरी