ट्रंप के विरोध में अपनी ही पार्टी के लोग उतरे , नहीं करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप का सपोर्ट

0

दिल्ली:
उम्मीदवारी के समय हिलेरी पर भारी पड़ते दिखे ट्रंप अब चुनाव से पहले ही पिछड़ते नजर आ रहे हैं। अपने विवादित बयानों से हमेशा विरोधियों के निशाने पर रहे डोनाल्ड अब अपनों के ही निशाने पर आ गए हैँ। हार्वर्ड रिपब्लिकन क्लब 128 वर्षों में पहली बार राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेगा। क्लब ने डोनाल्ड ट्रंप के ‘‘नस्लीय और नफरत भरी बयानबाजी’’ और उनके द्वारा सैनिकों के बलिदान का बार बार अपमान करने की निंदा करते हुये उन्हें समर्थन नहीं करने का फैसला किया है। 70 वर्षीय नेता पर निशाना साधते हुये क्लब ने कहा कि इसके सदस्य ट्रंप पर ‘शर्मिंदा’ हैं।

इसे भी पढ़िए :  दलितों और मुसलमानों के मामले पर संसद में घिरी सरकार

क्लब ने ट्रंप को ‘‘गणराज्य के अस्तित्व के लिए खतरा’’ करार देते हुये साथी रिपब्लिकन से ‘‘खतरनाक व्यक्ति’ से समर्थन वापस लेने का आह्वान किया।

ट्रंप पर हमला बोलते हुये, क्लब ने कहा कि अमेरिका का नेतृत्व करने के लिए जिस स्वभाव और योग्यता की जरूरत है वह उनके पास नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय रेल पर लग सकता है ब्रेक! देशभर में रेल ड्राइवर आज से 36 घंटे के अनशन पर

क्लब ने कहा कि वह उनके ‘‘कटु बयानबाजी’’ का समर्थन नहीं करेगा जो कि देश और इसके बच्चों में ‘‘जहर घोल’’ रहा है। क्लब ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम अपनी पार्टी के निर्वाचित नेताओं से डोनाल्ड ट्रंप से अपना समर्थन वापस लने का आह्वान करते हैं और हम अपने साथी कॉलेज रिपब्लिकन से खतरनाक व्यक्ति की निंदा करने और उनसे अपना समर्थन वापस लेने के लिए हमसे जुड़ने का आग्रह करते हैं।’’ क्लब ने कहा कि 128 वर्षों में ऐसा पहली बार हो रहा है जब वह रिपब्लिन उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  दार्जिलिंग: गोरखा जनमुक्ति मोर्चा प्रमुख के घर पुलिस का छापा, समर्थकों ने थाना फूंका

क्लब ने ट्रंप के विचारों की कड़ी आलोचना करते हुये कहा कि उनके विचार ‘‘न केवल एक रिपब्लिकन के रूप में बल्कि एक अमेरिकी के रूप में भी हमारे मूल्यों के विपरीत हैं।’’