देवी देवताओं के आपत्तिजन फोटो वायरल होने के बाद बिहार के सारण में सांप्रदायिक तनाव

0
प्रतिकात्मक तस्वीर

बिहार का सारण जिला सांप्रदायिक तनाव की चपेट में है। यहां शुक्रवार को देवी देवताओं की आपत्‍त‍िजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुरू हुई हिंसा शनिवार को भी जारी रही, जबकि पूरे जिले में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, सारण जिले के छपरा और आसपास के इलाकों में लोग शनिवार को सड़कों पर उतर आए। कुछ दुकानें लूट ली गईं। भीड़ ने पेट्रोल बम का भी इस्‍तेमाल किया। पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए लाठचार्ज और आंसूगैस के गोलों का इस्‍तेमाल करना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  UGC ने जारी की नई लिस्ट, इन फर्जी कॉलेजों से बच कर रहना

शुक्रवार को भी नाराज भीड़ हिंसा पर उतर आई। कुछ लोगों ने लोगों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। हालात बिगड़ते देख छपरा से डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे। स्‍थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, आपत्‍त‍िजनक कंटेंट वायरल करने वाले आरोपी युवक की पहचान हो गई है। भीड़ ने छपरा के मकेर गांव में उसके घर को फूंक दिया और घर का सारा सामान फेंक दिया। शुक्रवार को पूरे जिले में धारा 144 लगा दी गई। दरअसल, सारा मामला तब शुरू हुआ, जब आपत्‍त‍िजनक कंटेंट में दूसरे पक्ष के शख्‍स को टैग किया गया। इसके बाद, भीड़ ने आरोपी के घर पर हमला बोल दिया।

इसे भी पढ़िए :  नीतीश कुमार से मिले बीजेपी नेता, नीतीश कल ही ले सकते हैं शपथ !