दिल्ली
पश्चिम बंगाल में डेंगू से और दो लोगों की मौत हो गई है जिससे जनवरी से अब तक राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 13 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में डेंगू के 112 नए मामले सामने आए।
स्वास्थ्य सेवा निदेशक विश्वरंजन सतपथी ने पीटीआई को बताया कि डेंगू के वायरस से संक्रमित 10 साल की एक लड़की की आज सुबह मृत्यु हो गई। यह लड़की साल्ट लेक इलाके की रहने वाली थी और पिछले एक सप्ताह से डेंगू बीमारी से ग्रस्त थी। उसे पांच दिन पहले बीसी राय हास्पिटल में भर्ती कराया गया था।
डाक्टरों ने कहा कि मुकुंदपुर इलाके से 42 साल की एक महिला की कल डेंगू से मौत हो गई। ‘‘ हम डेंगू के मामले की पुष्टि करने के लिए रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे थे।’’ सतपथी ने कहा कि इस बीच, पिछले 24 घंटे में राज्य के विभिन्न इलाकों से डेंगू के 112 नए मामले सामने आए जिससे डेंगू से प्रभावित लोगों की संख्या 1,495 पर पहुंच गई है।