इमारत के गिरने से महाराष्ट्र में आठ लोगों की मौत

0

दिल्ली
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में आज सुबह दो मंजिली इमारत गिर जाने से कम से कम आठ लोगों मौत हो गई । पावरलूम उद्योग के लिए मशहूर इस शहर में सिर्फ एक सप्ताह में यह इस तरह की दूसरी घटना है।

मृतकों में एक बुजुर्ग दंपति भी शामिल है जो इस इमारत के मालिक थे। इस इमारत को निगम ने ‘बहुत खतरनाक’ करार दिया गया था। इमारत के भूमि तल पर रहने वाले एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसा: रेलवे के 4 अधिकारी सस्पेंड, छुट्टी पर भेजे गए महाप्रबंधक

हनुमान टेकड़ी इलाके में खदान रोड पर यह इमारत गिरी। इमारत के 60 वर्षीय मालिक सज्जनलाल महादेव गुप्ता और उनकी 55 वर्षीय पत्नी सत्यवती सज्जन गुप्ता की अस्पताल में मौत हो गई। भिवंडी निजामपुर नगर निगम की एक विज्ञप्ति के अनुसार, 35 वर्ष पुरानी इस इमारत को ‘‘बहुत खतरनाक’’ इमारत घोषित किया जा चुका था। इमारत सुबह करीब आठ बजे गिर गई।

इसे भी पढ़िए :  बाल-बाल बचे देवेंद्र फडणवीस, बैठाए बिना ही उड़ गया हेलिकॉप्टर

सूर्यवंशी ने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और वह स्थानीय एजेंसियों की मदद से बचाव अभियान चलाया।

भिवंडी नगर निगम के एक प्रवक्ता के अनुसार, इससे पहले इमारत में रहने वाले लोगों को इमारत खाली करने का नोटिस दिया जा चुका था जिसके बाद इसमें रह रहे करीब 5-6 परिवारों में से दो परिवार यहां से चले गए थे जबकि अन्य वहीं रह रहे थे। प्रवक्ता ने बताया कि जब लोगों ने इमारत को खाली करने से इनकार कर दिया था तब इसके पानी का कनेक्शन काट दिया गया था और बिजली की आपूर्ति भी जल्द ही बंद की जाने वाली थी।

इसे भी पढ़िए :  मौत के मातम में बदला शादी का जश्न, छज्जा गिरने से 9 लोगों की मौत, 40 घायल

बीते 31 जुलाई को भी शहर में भारी बारिश के बीच दो मंजिला एक रिहायशी इमारत गिर गई थी जिससे चार बच्चों और तीन महिलाओं सहित नौ लोगों की जान चली गई और दस अन्य घायल हो गए थे।