सस्ती उड़ानों के ऑफर देने के लिए चर्चित एयरलाइन कंपनी एयर एशिया इंडिया ने अपनी \’बिग सेल\’ प्रमोशनल स्कीम के तहत 899 रुपये में (कर एवं अन्य शुल्क सहित) घरेलू टिकट का ऑफर पेश किया है। कंपनी के ऑफर के तहत 1 सितंबर, 2017 से 5 जून, 2018 तक की उड़ानों पर यह ऑफऱ लागू होगा, इसके लिए कंपनी की वेबसाइट से 19 मार्च तक टिकट बुक कराए जा सकते हैं। बेंगलुरु-हैदराबाद जैसे छोटे रूटों पर कंपनी का 899 रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से बेंगलुरु, कोच्चि, गोवा, जयपुर, चंडीगढ़, पुणे, नई दिल्ली, गुवाहाटी, इम्फाल, विशाखापत्तनम, हैदराबाद, श्रीनगर और बागडोगरा को जोड़नी वाली उड़ानों पर यह ऑफर दिया जा रहा है।
एयर एशिया की बिग सेल स्कीम के तहत नई-दिल्ली से गोवा और नई दिल्ली से बेंगलुरु की उड़ानों के किराये 2,999 रुपये से शुरू हो रहे हैं। वहीं, नई दिल्ली-पुणे से पुणे की उड़ानें भी 2,499 रुपये तक के किराये में उपलब्ध हैं। इसके अलावा गोवा-हैदराबाद, गोवा-बेंगलुरु की उड़ानें भी 1,299 रुपये में उपलब्ध हैं। खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर से गर्मियों के सीजन में गोवा ट्रिप प्लान कर रहे हैं, उन्हें भी कंपनी 2,999 रुपये का ऑफर पेश कर रही है।
































































