शिवनारायण चंद्रपॉल ने बेटे के साथ मिलकर बनाया रेकॉर्ड

0
शिवनारायण चंद्रपॉल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

वेस्ट इंडीज टीम के पूर्व खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल और उनके बेटे तेगनारायण चंद्रपॉल ने अपने नाम रेकॉर्ड दर्ज करा लिया है। दोनों ने एक ही फर्स्ट क्लास मैच में हाफ सेंचुरी लगाई है। पिता-पुत्र की यह जोड़ी कैरेबियाई घरेलू क्रिकेट में गुयाना की ओर से खेलती है। घरेलू क्रिकेट में एक ही मैच में हाफ सेंचुरी लगाने वाली यह पिता-पुत्र की पहली जोड़ी बन गई है।

इसे भी पढ़िए :  साउथ अफ्रीका के इस खतरनाक बल्लेबाज़ पर लगा बॉल टेंपरिंग का गंभीर आरोप, जांच शुरू

जमैका के खिलाफ खेलते हुए दोनों ने 38 रनों की साझेदारी भी की। इसकी बदौलत किंग्सटन के सबीना पार्क मैदान पर गुयाना को पहली पारी के आधार पर कुछ बढ़त भी मिल गई। जहां तेगबहादुर ने 135 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली वहीं शिवनारायण ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 175 गेंदों पर 57 रन बनाए। दोनों बल्लेबाज हालांकि सेंचुरी पूरी नहीं कर सके।

इसे भी पढ़िए :  धोनी ने सीनियर खिलाड़ियों को बखूबी संभाला: अनिल कुंबले

आधुनिक युग के क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार चंद्रपॉल ने 164 टेस्ट मैचों में 11867 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 51.37 रही है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 66 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें पायदान पर हैं।

इसे भी पढ़िए :  चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली को मिला यह खास तोहफा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse