जावा मोटरसाइकिल फिर से दिखेगी सड़कों पर, महिन्द्रा करेगी भारत में निर्माण

0
जावा

दुनिया में मोटरसाइकिल को चाहने वालों की सख्या बहुत अधिक है, इन्ही मोटरसाइकिल लवर्स के लिए महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने बहुत बड़ा तोहफा दिया है। प्रसिद्ध मोटरसाइकिल ब्रांड जावा को महिन्द्रा इस कुछ दिनों में भारत में ला रही है।

भारत की मोटर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी टू-व्हीलर्स बिज़नेस को बढ़ाने के लिये ब्रिटेन के मोटरसाइकिल ब्रैंड बीएसए और जावा का अधिग्रहण है। कंपनी के मुताबिक वह बीएसए और जावा जैसे ब्रांड्स के जरिये दो पहिया वाहनों के मामले में भारतीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करेगी। महिंद्रा ने 28 करोड़ रुपये में बीएसए का अधिग्रहण किया है। आपको बता दें कि इससे पिछले साल महिंद्रा ने पूजॉ मोटरसाइकिल ब्रैंड खरीदा था। बीएसए ब्रैंड को क्लासिक लिजेंड्स (CLPL) ने खरीदा है, जो महिंद्रा की सहायक कंपनी है। इस कंपनी में महिंद्रा के 60 फीसदी शेयर हैं। नवंबर के बाद कंपनी अपनी आने वाली बाइक्स में इन ब्रांड्स को इस्तेमाल कर सकती है।

इसे भी पढ़िए :  चैन से सोना है तो काले धन की घोषणा करें: मोदी

कंपनी के कार्यकारी निदेशक डॉ पवन गोयनका ने इस बारे में कहा, ये दोनों ब्रांड ऐतिहासिक मूल्य रखते हैं तथा विश्व के कई हिस्सों में इन ब्रांड्स की पहचान है। जहां बीएसए की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता उसे बेहतर ब्रांड बनाती है वहीं जावा देश में ग्राहकों की पसंदीदा होने के कारण घरेलू बाजार में अलग पहचान बनाती है। दोपहिया वाहन बाजार में नई यात्रा के लिए हम उत्साहित हैं। क्लासिक लीजेंड्स के जरिए प्रीमियम सेगमेंट में बीएसए और जावा जैसे क्लासिक ब्रांड फिर से जीवित होंगे।

इसे भी पढ़िए :  भारत की दरियादिली देखकर चीन को आ जाएगी शर्म!

चेकोस्लोवाकियाई ब्रांड जावा का मैसूर में प्लांट था और जावा 250 इस ब्रांड का सबसे ज्यादा बिकने वाला और लोकप्रिय मॉडल था। इन मोटरसाइकिलों को आज भी देश में कई लोगों के पास देखा जा सकता है। यह कंपनी 1996 में बंद हो गई थी। हालांकि, महिंद्रा ने चेकोस्लोवाकिया के ब्रांड का अधिग्रहण नहीं किया है और सिर्फ भारत में उसके निर्माण का लाइसेंस हासिल किया है। उम्मीद की जा रही है कि इसका एक मॉडल अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो 2018 में प्रदर्शित किया जाएगा। मोटरसाइकिल में महिंद्रा की ब्रांडिंग नहीं होगी। महिंद्रा का कहना है कि वह भारत में जावा ब्रांड का विकास करेगी और मोटरसाइकिलों का उत्पादन पीथमपुर प्लांट में किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  वोडाफोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी, देश भर में रोमिंग के दौरान इनकमिंग कॉल फ्री