Jio Prime सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पढें वो सभी बातें जो आप जानना चाहते हैं

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इन प्लान के अलावा कंपनी ने कई बूस्टर्स भी दे रखे हैं। इनकी शुरुआती कीमत 11 रुपये से है और ये 301 रुपये तक हैं। 11 रुपये में 0.1GB डेटा मिलेगा जबकि 51, 91, 201 और 301 रुपये में क्रमशः 1GB, 2GB, 5GB और 10GB डेटा दिया जाएगा। ये प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए होंगे।

इसे भी पढ़िए :  हॉलीवुड एक्टर पियर्स ब्रॉसनन ने मानी गलती, विज्ञापन कंपनी पर लगाया कॉन्ट्रेक्ट उल्लंघन का आरोप

पोस्टपेड प्लान की बात करें तो प्राइम सर्विस के तहत इसमें तीन प्लान मिलेंगे। पहला प्लान 303 रुपये का है जिसमें हर दिन 1GB डेटा मिलेगा। दूसरा प्लान 499 रुपये का है जिसमें हर दिन 2GB डेटा मिलेगा। जबकि तीसरा प्लान जिसमें 60GB डेटा मिलेगा और इसमें कोई कैपिंग नहीं है। इन तीनों प्लान में लोकल, एसटीडी कॉल और रोमिंग फ्री हैं।

इसे भी पढ़िए :  एक दिन में सिर्फ इतने लोग ही निकाल पा रहे ATM से कैश

1 अप्रैल 2017 से जियो के लिए जब पैसे देने होंगे तो उस समय के लिए कंपनी ने टॉप अप प्लान भी पेश किया है। इसके तहत 10 रुपये शुरूआती टॉप अप से 5000 रुपये तक के टॉप अप हैं। 10 रुपये के टॉप अप में 7.7 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा जबकि 5000 रुपये में 5000 रुपये का फुल टॉकटाइम दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  टारगेट से कम गैस प्रोडक्शन पर सरकार का एक्शन, रिलायंस और BP पर लगाई 1700 करोड़ की पेनल्टी

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse