मंगलवार(30 मई) को दवाओं की बिक्री संबंधी बने नए नियमों के खिलाफ मेडिकल स्टोर मालिक दुकानें बंद रखेंगे। जिसके चलते लोगों को आज थोड़ी दिक्कत का समना करना पड़ सकता है। खबर है कि इसमें 9 लाख से ज्यादा दवा की दुकानें बंद रहेंगी।
ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) ने दवाओं की बिक्री, रिटेलर के लिए मार्जिन कम किए जाने के विरोध में मंगलवार को मेडिकल स्टोर्स बंद रखने का ऐलान किया है। एआईओसीडी के मुताबिक सरकार को सख्त नियमों के खिलाफ प्रस्ताव भेजा गया लेकिन इसे सुना नहीं गया।
इसके बाद एक दिन की हड़ताल आह्वान किया गया है। एआईओसीडी के वरिष्ठ सदस्य ने कहा, ‘हमें दवाओं की बिक्री से संबंधित सभी जानकारी एक पोर्टल पर डालने को कहा गया है, जो कि मौजूदा ढांचे में संभव नहीं है।’
रिटेलर ऐंड डिस्ट्रिब्यूटर्स ऐंड केमिस्ट असोसिएशन (RDCA) के प्रेजिडेंट संदीप नागिया का कहना है कि हाल ही में सरकार ने एक और नई गाइडलाइन बनाई है, जिसके तहत अब सभी रिटेलर को अपनी दवाओं की बिक्री की डिटेल ई-पोर्टल पर डालनी होगी। अभी जीएसटी कंट्रोल नहीं हुआ है, ऊपर से ई-पोर्टल सिस्टम लागू कर दिया। दो-चार गोली बेचने वाले रिटेलर हर बिक्री को अपडेट कैसे कर पाएंगे, कितनों के पास तो कंप्यूटर तक नहीं है। इसलिए हमने इसके विरोध में बंद का आह्वान किया है।दूसरी ओर, ऑल इंडिया केमिस्ट ऐंड ड्रगिस्ट असोसिएशन ने इस बंद का समर्थन नहीं किया है।