अब दूध के कारोबार में उतरेंगे बाबा रामदेव

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। योग गुरु रामदेव ने शुक्रवार(23 सितंबर) को घोषणा की कि पतंजलि जल्द ही डेयरी कारोबार में उतरेगी। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र 2022 तक पांच लाख करोड़ रुपये के कारोबार के आंकड़े को पार कर लेगा।

रामदेव ने राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल (एनडीआरआई) में दो दिन की राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘इसी वित्त वर्ष में पतंजलि डेयरी क्षेत्र में उतरेगी। उत्पादन तीन डेयरी संयंत्रों, महाराष्ट्र, कर्नाटक तथा उत्तर प्रदेश सभी जगह एक-एक, में शुरू किया जाएगा। संगोष्ठी का विषय ‘भारतीय डेयरी और खाद्य क्षेत्र: भविष्य की चुनौतियों से निपटने का रास्ता’ था।

इसे भी पढ़िए :  बसपा की बनी सरकार तो रामदेव बाबा की जमीन की करेंगे जांच: मायावती

एनडीआरआई की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस मौके पर रामदेव ने ‘स्वदेशी’ का संदेश देते हुए डेयरी क्षेत्र में अमूल ब्रांड की सराहना की। उन्होंने कहा कि फिलहाल डेयरी कारोबार तीन लाख करोड़ रुपये का है जो 2022 तक 5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  10 जुलाई को प्राइम डे के अवसर पर Being Human ई-साइकिल लॉन्च करेगा एमेज़ोन

उन्होंने एनडीआरआई की सराहना करते हुए संस्थान के साथ काम करने की पेशकश की। एनडीआरआई के निदेशक ए के श्रीवास्तव ने दुग्ध्य उत्पादन और प्रसंस्करण क्षेत्र में संस्थान की उपलब्धियों का जिक्र किया।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: पतंजलि फूडपार्क के गड्ढे में गिरकर हथिनी की मौत, 19 घंटे तक मां के शरीर से चिपका रहा नन्हा हाथी