बैंकों के पास नोट पर्याप्त हैं, घबराने की जरूरत नहीं: RBI

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। बैंकों में नोट बदलवाने और एटीएम से नकद निकासी के लिए लगी भारी भीड़ को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) ने लोगों को धैर्य रखने की सलाह दी है।

आरबीआई ने रविवार(13 नवंबर) को आम जनता को आश्वस्त किया कि बैंकों के पास पर्याप्त नकदी है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने लोगों से कहा है कि वे बैंकों व एटीएम से बार-बार नकदी नहीं निकालें, इसकी कोई जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  कालेधन पर प्रहार: तीन लाख से अधिक कैश लेने पर लगेगा 100 फीसदी जुर्माना

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा है कि रिजर्व बैंक आम लोगों को आश्वस्त करना चाहता है कि आरबीआई व बैंकों में छोटी राशि के नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार ने 1000 और 500 रुपये के मौजूदा नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया है। इसके बाद देश भर में नये नोट हासिल करने वाले, पुराने नोटों को बदलवाने वालों की भीड़ लगी है।

इसे भी पढ़िए :  GST निगरानी के लिए सरकार ने बनायी 175 अधिकारियों की कमेटी

8 नवंबर की की रात को पीएम मोदी द्वारा इस घोषणा के बाद से ही बैंकों, एटीएम में भीड़ देखने को मिली है। हालांकि, सरकार ने आश्वस्त किया है कि घबराने की जरूरत नहीं, कुछ ही सप्ताह में हालात सामान्य हो जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  बेनामी संपत्तियों पर आयकर विभाग ने चलाया डंडा, 87 को भेजा नोटिस, करोड़ों की संपत्तियां जब्त