देश में पहली बार 200 रुपये का नोट शुक्रवार को जारी होने जा रहा है। रिजर्व बैंक ने इसकी जानकारी दी। साथ ही नए नोट का सैंपल भी जारी कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 100 रुपए और 500 रुपए के बीच का कोई नोट अभी तक उपलब्ध नहीं है, इसलिए RBI का मानना है कि 200 रुपए का नोट काफी उपयोगी होगा और इससे नोटों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।