नोटबंदी के बीच आई अच्छी खबर, तीन साल के निचले स्तर पर पहुंचा खुदरा महंगाई दर

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी के बीच गुरुवार(12 जनवरी) को आई दो खबरों ने मोदी सरकार को बड़ी राहत दी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में खुदरा महंगाई दर तीन साल के निचले स्तर पर आ गई है, जबकि नोटबंदी के दौरान भी नवंबर में औद्योगिक विकास दर बढ़ी है।

इसे भी पढ़िए :  रिलायंस इंडस्ट्रीज पर सरकार ने लगाया 2,500 करोड़ का जुर्माना

गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में खुदरा महंगाई दर 3.63 फीसदी से घटकर 3.41 फीसदी पर रही है। दिसंबर में खाने-पीने की चीजों की महंगाई में गिरावट देखने को मिली है। महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर 2.11 फीसदी से घटकर 1.37 फीसदी रही है।

इसे भी पढ़िए :  दो साल के शीर्ष पर पहुंचा खुदरा महंगाई दर, जुलाई में बढ़कर 6.07 फीसदी हुई

वहीं, नोटबंदी के चलते इकॉनमिक ग्रोथ प्रभावित होने के कयास गलत साबित हुए हैं। नवंबर महीने में देश के औद्योगिक उत्पादन में 5.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जबकि अक्टूबर में यह ग्रोथ -1.9 फीसदी थी।

दिसंबर में खाने-पीने की चीजों की महंगाई में गिरावट देखने को मिली है। पिछले महीने खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर 2.11 फीसदी से घटकर 1.37 फीसदी रह गई। महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर 2.11 फीसदी से घटकर 1.37 फीसदी रही है।

इसे भी पढ़िए :  विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए हैं तैयार हम: अरुण जेटली