यहां पढ़ें GST लागू होने के बाद कितने बढ़े घरेलू गैस के दाम

0
GST
प्रतिकात्मक फोटो

1 जुलाई से देशभर में GST लागू होने के बाद कई चीजों के दाम में कटौती हुई है। बता दें कि जुलाई से LPG गैस सिलिंडर खरीदने के लिए लोगों को अपनी जेबें ढीली करनी पड़ेंगी। लेकिन सबसे ज्यादा झटका तो मिडिल क्लास वालों को लगा है GST लागू होते ही घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। GST लागू किए जाने और सब्सिडी में की गई कटौती के कारण अब लोगों को 32 रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ेंगे।

इसे भी पढ़िए :  एनडीए सरकार के लिए सोने की मुर्गी साबित हुई जीएसटी , 11 फीसदी बढ़ा राजस्व

 

 

अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, LPG को GST के 5 प्रतिशत के स्लैब में रखा गया है। GST के लागू होने से पहले कई राज्यों को LPG के लिए टैक्स नहीं देना होता था। जबकि कुछ राज्य को 2 से 4 प्रतिशत तक वैट देना होता था। लेकिन अब इसकी कीमत में 12-15 रुपये की बढ़ोतरी होगी।

 

 

इसे भी पढ़िए :  तो ऐसे कमाई करेगी रिलायंस जियो

हालांकि, जून से सब्सिडी में कटौती का असर भी उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर अगर जून तक किसी के पास 119 रुपये तक की सब्सिडी आती थी, तो अब सिर्फ 107 रुपये ही उनके बैंक खाते में आएंगे। इसका मतलब GST और सब्सिडी के कारण आम आदमी की जेब पर सीधे तौर पर 30-32 रुपये का असर पड़ रहा है।

 

 

लोगों का कहना है जब से GST लागू हुआ है, तब से लोगों को GST के कमर्शियल LPG सिलेंडर में 69 रुपये तक की कटौती हुई है। इससे पहले कमर्शल इस्तेमाल वाले LPG सिलेंडर में 22.5 प्रतिशत टैक्स लगता था। जिसमें 8 प्रतिशत उत्पाद कर और 14.5 प्रतिशत वैट था, लेकिन GST के बाद सिर्फ इसपर 18 प्रतिशत टैक्स लग रहा है। इन सिलिंडरों की कीमत 1,121 से घटकर 1,052 रुपये हो गई है।

इसे भी पढ़िए :  GST को पास कराने के लिए बीजेपी और कांग्रेस आ सकते हैं एक साथ