विश्वास नहीं हुआ था कि बिग बी और सिन्हा हमारे शो पर साथ में आएंगे: साजिद खान

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। महानायक अमिताभ बच्चन और मशहूर अभिनेता-राजनीतिज्ञ शत्रुध्न सिन्हा एक टॉक शो ‘‘यारों की बारात’’ में साथ में नजर आएंगे। इस शो के होस्ट साजिद खान ने खुलासा किया है कि शो के पहले एपिसोड के दौरान वह घबराए हुए थे। बच्चन और सिन्हा 35 वर्ष बाद पहली बार एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे। दोनों को अंतिम बार 1980 में आई फिल्म ‘‘दोस्ताना’’ में देखा गया था।

इसे भी पढ़िए :  अजय देवगन ने गणेश चतुर्थी पर शेयर किया धार्मिक वीडियो 'गजानन'

साजिद ने कहा कि ‘हम विश्वास नहीं कर सके थे कि वे (बच्चन और सिन्हा) शो पर साथ में आ रहे हैं। हम जानते थे कि वे शो पर आ रहे हैं, हम यह भी जानते थे कि वह किस समय आ रहे हैं, इसके बावजूद जब वे अपनी वैनिटी वैन में थे तब तक हम विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि वे हमारे शो पर आए हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  तेलगु एक्टर रवि तेजा से एसआईटी ने की पूछताछ

उन्होंने कहा कि ‘‘हमने उनके साथ बातचीत की। हमने शो के पहले उनके साथ रिहर्सल नहीं किया था। हम घबराए हुए थे।’’ ‘‘यारों की बारात’’ आठ अक्तूबर से जी टीवी पर प्रसारित होगी।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल के कारनामे की खुली पोल, छवि चमकाने के लिए 1.58 करोड़ में खरीदे फेसबुक लाइक