500-1000 रुपये के नोट बैन होने के बाद जहां एक तरफ लोग परेशान हो रहे है, एक बैंक से दूसरे बैंक भाग रहे है। वहीं एक शख्स ऐसा भी है जिसकी बरसों की ख्वाहिश पूरी हो गई। मल्टीप्लेक्स में 400 से ज्यादा फिल्में देख चुके 21 साल के हरि पंचाल का यह सपना था कि वह एक दिन पूरे थिएटर में अकेले बैठकर फिल्म देखें। गुरुवार को उनका यह सपना पूरा हुआ।
हरि ने गुरुवार दोपहर थिएटर में अकेले बैठकर ‘महायोद्धा राम’ फिल्म देखी। खास बात यह है कि मल्टीप्लेक्स मैनेजमेंट ने नियम को तोड़ते हुए केवल एक आदमी के लिए शो चलाया। बता दें कि जब मल्टीप्लेक्स में किसी फिल्म की 5 से ज्यादा टिकट नहीं बिक पाती है तो शो को कैंसल कर दिया जाता है। ऐसे में या तो टिकट के पैसे रिफंड किए जाते हैं या फिर किसी और को फिल्म की टिकट दे दी जाती है। नोट बंदी के बाद दो दिनों से मची अफरातफरी की वजह से मैनेजमेंट ने यह तय किया कि टिकट जितनी भी बिके, शो जरूर चलाया जाएगा।